लखनऊ: राजधानी के ग्रामीण इलाका के निगोहा थाना क्षेत्र स्थित दखिना टोल प्लाजा के पास हत्या के बाद चादर में बांधकर फेंका गया एक शव बरामद हुआ था. युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. वहीं टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों से शव मिलने वाले स्थान की दूरी ज्यादा होने के चलते सीसीटीवी फुटेज से भी पुलिस को कोई मदद नहीं मिल सकी है. पुलिस मृतक की फोटो को आस-पास के जनपदों में भेजकर शिनाख्त करवाने के प्रयास में जुटी हुई है.
बिहार पुलिस से साधा संपर्क
हत्या कर फेंके गए युवक के शव की नहीं हो सकी शिनाख्त - nigoha police station
लखनऊ के ग्रामीण इलाका के निगोहा थाना क्षेत्र स्थित दखिना टोल प्लाजा के पास से एक युवक का शव बरामद किया गया था. शव चादर में लपेट कर फेंका हुआ था. पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए बिहार पुलिस से भी संपर्क साधा.
मृतक की पैंट में लगे बिहार के मोकामा के प्रिंस टेलर के स्टीकर को देखकर लखनऊ की ग्रामीण पुलिस ने बिहार पुलिस से संपर्क किया है. लेकिन टेलर ने स्टीकर 10 साल पुराना होने की बात कहकर मृतक को पहचानने से इनकार कर दिया. फिलहाल पुलिस की कई टीमें थाना क्षेत्र के 10 किलोमीटर के दायरे में हाईवे पर स्थित ढाबों, रेस्टोरेंट सहित शोरूम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. वहीं राजधानी सहित आस-पास के जनपदों से गुमशुदा लोगों का ब्यौरा भी निगोहा पुलिस जुटा रही है, जिससे मृतक की शिनाख्त हो सके.
पुलिस ने दी जानकारी
आपको बता दें कि रविवार की दोपहर निगोहा के दखिना टोल प्लाजा से 500 मीटर पहले हाईवे किनारे झाड़ियों में दो चादरों में लिपटा हुआ अज्ञात युवक का खून से लथपथ शव मिला था. मृतक का गला कसा हुआ था तो वहीं सिर, चेहरे सहित शरीर में चोट के निशान भी मिले थे. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हाउस में शिनाख्त के लिए सुरक्षित रखवा दिया था. एसपी लखनऊ ग्रामीण हृदेश कुमार ने बताया कि हत्या कर फेंके गए युवक के शव की शिनाख्त कराने का प्रयास जारी है. जल्द ही मृतक की शिनाख्त कराकर हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. वहीं आस-पास के जनपदों से लापता लोगों का ब्यौरा भी जुटाया जा रहा है, जिससे मृतक की शिनाख्त कराने में मदद मिलेगी.