उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नाबालिग लड़की के अपहरण के 15 दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्त से दूर आरोपी - नामजद मुकदमा दर्ज

नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में 15 दिन बाद भी लखनऊ पुलिस खाली हाथ है. ऐसे में पुलिस की यह कार्यशैली महिला सुरक्षा के दावे पर सवाल खड़े करती है. जबकि इस मामले में परिजनों ने नामजद मुकदमा दर्ज कराया था.

नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला.
नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला.

By

Published : Nov 30, 2020, 10:20 AM IST

लखनऊ :यूपी पुलिस महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा की बात करती है. लेकिन कई मामले ऐसे सामने आते हैं, जिनमें लंबा समय बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपी को नहीं पकड़ पाती है. ऐसा ही मामला राजधानी के महानगर थाना क्षेत्र के रहीम नगर बंदा रोड का है. यहां एक 12 साल की नाबालिक लड़की को 16 नवंबर को 35 वर्ष का युवक लेकर भाग गया. सूचना पर नाबालिग के परिजनों ने नामजद मुकदमा दर्ज कराया था. वहीं 15 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस न ही आरोपी को पकड़ पाई है और न ही नाबालिग बच्ची को बरामद कर पाई है.

परिजनों ने बताया कि 15 दिन बीत चुके हैं और पुलिस हमारी बेटी को नहीं ढूंढ पाई है. हमें इस बात का डर है कि कहीं आरोपी हमारी बच्ची के साथ कुछ गलत न कर बैठा हो. पीड़ित परिजनों ने बताया कि हमने पुलिस को आरोपी की फोटो दे दी है. उन्होंने बताया कि 16 नवंबर को हमारी बच्ची सड़क पर खेल रही थी. उसी दौरान हीबू नाम का युवक उसे लेकर भाग गया.

वहीं एडीसीपी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित परिजनों ने 18 नवंबर को एक प्रार्थना पत्र दिया था. इसमें उन्होंने कहा था कि उनकी 12 साल की बेटी को 35 साल का युवक हीबू कहीं लेकर चला गया है. इसके आधार पर पुलिस ने 18 नवम्बर को मुकदमा संख्या 0475 धारा 363, 366 में पंजीकृत किया था. इसकी विवेचना सब इंस्पेक्टर परवेज को दी गई है. साथ में अलग से क्राइम टीम गठित की गई है. बच्ची को ढूंढने की पूरी कोशिश की जा रही है. अब तक आरोपी के एक दोस्त का पता चला है, उससे पूछताछ की जा रही है. जल्द ही आरोपी पकड़ लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details