उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

1 करोड़ की मर्सडीज और 30 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क, लखनऊ पुलिस कमिश्ररेट ने जारी किया आदेश - लखनऊ की खबरें

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने दो अपराधियों की कुल 40 करोड़ की संपत्ति कुर्क करने आदेश जारी किया है. उत्तर प्रदेश में योगी सरकार अपराधियों पर शिकंजा कसने के साथ-साथ उनकी संपत्ति भी जब्त कर रही है.

etv bharat
लखनऊ पुलिस कमिश्नरे

By

Published : May 9, 2022, 10:19 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार अपराधियों पर शिकंजा कसने के साथ-साथ उनकी संपत्ति भी जब्त कर रही है. राजधानी में पुलिस कमिश्नरेट ने दो अपराधियों की कुल 40 करोड़ की संपत्ति कुर्क करने आदेश जारी किया है. इसमें गैंगस्टर हिमकर सिंह यादव की एक करोड़ दो लाख कीमत की मर्सिडीज गाड़ी कुर्क होगी. वहीं, फर्जी दस्तावेजों से जमीनों की धोखाधड़ी करने वाले भूमाफिया रियाज उल इस्लाम की 30 करोड़ 64 लाख की संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी किया गया है.


राजधानी के विभिन्न थानों में 6 मुकदमों में आरोपी रियाज उल इस्लाम फर्जी दस्तावेजों की रजिस्ट्री करवाता है. यही नहीं जमीनों पर कब्जा करने में भी रियाज माहिर है. रियाज पहले फर्जी दस्तावेजों के जरिये जमीन अपने नाम करवाता और फिर महंगे दामों में लोगों को बेच देता था. पुलिस कमिश्ररेट ने गोमतीनगर विस्तार के रहने वाले रियाज उल इस्लाम की कुल 30 करोड़ 64 लाख 59 हजार 351 रुपये की संपात्ति कुर्क करने के आदेश जारी किए है.

पढ़ेंः अब मथुरा के शाही ईदगाह के सर्वे के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल

रियाज उल के अलावा पुलिस कमिश्नरेट ने मोहनलालगंज थाने के गैंगस्टर हिमकर सिंह यादव की एक करोड़ दो लाख कीमत की मर्सिडीज गाड़ी कुर्क करने के आदेश जारी किए हैं. यशोधरा इंडस्ट्रीज लिमटेड का डायरेक्टर हिमकर सरकारी जमीनों पर कब्जा करता है. साथ ही नकली सरसों का तेल अन्य खाद्य सामग्री को अपनी फैक्ट्री में बनाकर और उसे बेचता था. हिमकर के खिलाफ मोहन लाल गंज में 4 मुकदमे दर्ज हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details