लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार अपराधियों पर शिकंजा कसने के साथ-साथ उनकी संपत्ति भी जब्त कर रही है. राजधानी में पुलिस कमिश्नरेट ने दो अपराधियों की कुल 40 करोड़ की संपत्ति कुर्क करने आदेश जारी किया है. इसमें गैंगस्टर हिमकर सिंह यादव की एक करोड़ दो लाख कीमत की मर्सिडीज गाड़ी कुर्क होगी. वहीं, फर्जी दस्तावेजों से जमीनों की धोखाधड़ी करने वाले भूमाफिया रियाज उल इस्लाम की 30 करोड़ 64 लाख की संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी किया गया है.
राजधानी के विभिन्न थानों में 6 मुकदमों में आरोपी रियाज उल इस्लाम फर्जी दस्तावेजों की रजिस्ट्री करवाता है. यही नहीं जमीनों पर कब्जा करने में भी रियाज माहिर है. रियाज पहले फर्जी दस्तावेजों के जरिये जमीन अपने नाम करवाता और फिर महंगे दामों में लोगों को बेच देता था. पुलिस कमिश्ररेट ने गोमतीनगर विस्तार के रहने वाले रियाज उल इस्लाम की कुल 30 करोड़ 64 लाख 59 हजार 351 रुपये की संपात्ति कुर्क करने के आदेश जारी किए है.
पढ़ेंः अब मथुरा के शाही ईदगाह के सर्वे के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल