लखनऊ:राजधानी के काकोरी इलाके में डकैती के बाद हुई लूट के मामले में पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने कार्रवाई करते इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया. बेहटा के लाल नगर मोड़ पर बदमाशों ने एक ज्वेलर्स से नगदी, ज्वैलरी, गाड़ी लूटकर फरार हो गए थे. काकोरी पुलिस लूट की इस घटना को आलाधिकारियों से छुपाती रही, जिसके बाद कमिश्नर सुजीत पांडेय ने मामले पर संज्ञान लेते हुए इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया.
लखनऊ काकोरी लूटकांड: गुमराह कर रहे इंस्पेक्टर को कमिश्नर ने किया लाइन हाजिर - commissioner sujit pandey
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डकैती और लूट के मामले में कमिश्नर ने बड़ी कार्रवाई की है. जांच में लापरवाही के चलते कमिश्नर सुजीत पांडेय ने काकोरी थाना प्रभारी निरीक्षक घनश्याम मणि त्रिपाठी को लाइन हाजिर कर दिया.
डकैती के बाद हुई लूट की वारदात
काकोरी थाने के बेहटा इलाके में लाल नगर मोड़ पर बदमाशों ने एक ज्वैलर्स से 10 हजार की नकदी समेत 3 लाख के जेवर और गाड़ी लूट ली थी. ज्वैलर्स सुरेश चंद वर्मा बुलाकी अड्डा बेहटा चौराहे पर वर्मा ज्वैलर्स के नाम से दुकान चलाते हैं. जो शाम 6 बजे दुकान बंद कर अपने घर जा रहे थे. पीड़ित ने थाने में लूट की तहरीर दी, जिसके आधार पर अज्ञात के खिलाफ धारा-392 के तहत लूट का मुकदमा पंजीकृत किया गया.
काकोरी थाना प्रभारी निरीक्षक लाइन हाजिर
काकोरी पुलिस ने पहले डकैती कांड और फिर सर्राफा व्यापारी से लूट के मामले में अधिकारियों को गुमराह करने की कोशिश की. वहीं मामले में लापरवाही के चलते लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने कार्रवाई करते हुए काकोरी थाना प्रभारी निरीक्षक घनश्याम मणि त्रिपाठी को लाइन हाजिर कर दिया. नए इंस्पेक्टर प्रमेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से काकोरी थाने का चार्ज लेने के लिए भेजा गया.