लखनऊ: राजधानी के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं उनकी पत्नी और बेटे की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे और उनका परिवार डॉक्टरों की सलाह के बाद होम आइसोलेशन में हैं. जानकारी के मुताबिक सभी में कोरोना के हल्के लक्षण मिले हैं. पुलिस कमिश्नर ने उनके और परिवार के संपर्क में आए सभी लोगों से अपना कोरोना टेस्ट करवाने की भी अपील की है.
गौरतलब है कि यूपी में कई मंत्रियों, विधायक और अधिकारी भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. हालांकि यूपी में कोरोना संक्रमण की दर में लगातार गिरावट जारी है. मौजूदा समय में एक्टिव केसों की संख्या 30 हजार से कम आंकी गई है.