उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ : पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय ने दिए निर्देश, 8 घंटे ड्यूटी करेंगे पुलिसकर्मी - lucknow police commissioner sujeet pandey

राजधानी में तैनात पुलिसकर्मी मंगलवार रात से आठ घंटे ड्यूटी करेंगे. यह निर्देश पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय ने दिए हैं. यह आदेश बैरियर पर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों पर लागू होगा.

lucknow police news
8 घंटे ड्यूटी करेंगे पुलिसकर्मी

By

Published : Apr 21, 2020, 7:57 AM IST

लखनऊ:राजधानी में लगातार कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन का पालन कराने में लखनऊ पुलिस लगातार सक्रिय हैं. पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा जा रहा है.

8 घंटे ड्यूटी करेंगे पुलिसकर्मी.

लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय ने बैरियर पर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को राहत देते हुए 1 दिन में 3 शिफ्ट में ड्यूटी लगाने का फैसला लिया है. जिसके चलते अब पुलिसकर्मियों को 1 दिन में 8 घंटे ही काम करना पड़ेगा. अभी तक बैरियर पर 12-12 घंटे की ड्यूटी लगाई जाती थी, जिससे पुलिसकर्मी काफी थक जाते थे. पुलिसकर्मियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 8 घंटे की शिफ्ट लगाने का फैसला लिया गया है.

लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय का यह आदेश बैरियर व नाका पर ड्यूटी देने वाले पुलिसकर्मियों पर लागू होगा. थानों व अन्य कार्यों में लगे हुए पुलिसकर्मी पूर्व निर्धारित नियमों के तहत ही कार्य करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details