लखनऊ :शहर में कई दिनों से लग रहे ट्रैफिक जाम को देखते हुए एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार के सख्त तेवर दिखाने के बाद, शुक्रवार को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी ट्रैफिक को हटा दिया गया है. पुलिस कमिश्नर ने डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर को हटाकर, अब सुभाष चंद्र शाक्य को नया डीसीपी ट्रैफिक बनाया गया है.
लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर को हटाकर उन्हें डीसीपी मुख्यालय बनाया है. वहीं पुलिस कमिश्नरेट में नवागंतुक डीसीपी सुभाष चन्द्र शाक्य को डीसीपी ट्रैफिक बनाया है.
लखनऊ के डीसीपी ट्रैफिक हटाये गए, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर को खुद उतरना पड़ा था जाम छुड़वाने - सुभाष चन्द्र शाक्य बने नए डीसीपी ट्रैफिक
लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर को हटाकर उन्हें डीसीपी मुख्यालय बनाया है. वहीं पुलिस कमिश्नरेट में नवागंतुक डीसीपी सुभाष चन्द्र शाक्य को डीसीपी ट्रैफिक बनाया है.
इसे भी पढ़ें-18 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी का शाहजहांपुर दौरा, गंगा एक्सप्रेस-वे का करेंगे शिलान्यास
गौरतलब है कि बीते 15 दिसम्बर को लखनऊ के शहीद पथ पर भीषण जाम लगने के बाद, एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार खुद सड़क पर उतर ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिए थे, साथ ही मातहतों के पेंच भी कसे थे. इसके बाद आज यानी शुक्रवार को लखनऊ के डीसीपी ट्रैफिक को पुलिस कमिश्नर ने उनके कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है. बता दें, शहर में पिछले एक हफ्ते से हर चौराहों पर सुबह से रात तक जाम की स्थिति बनी हुई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप