उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हुसैनगंज कोतवाली के पुलिसकर्मियों में मचा हड़कंप, जानें क्यों... - पुलिस कमिश्नर ने महिला अपराध की जानकारी ली

लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने देर रात राजधानी के हुसैनगंज थाना का औचक निरीक्षण किया. पुलिस कमिश्नर को देर रात देख पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. पुलिस कमिश्नर ने पुलिसकर्मियों से महिला बाल अपराध से संबंधित रोकथाम को लेकर जानकारी हासिल की.

लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने हुसैनगंज कोतवाली का किया निरीक्षण.
लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने हुसैनगंज कोतवाली का किया निरीक्षण.

By

Published : Nov 20, 2020, 5:49 AM IST

लखनऊ:लखनऊ पुलिस कमिश्नर को अचानक देखकर कोतवाली के पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने गुरुवार देर रात राजधानी के हुसैनगंज थाना का औचक निरीक्षण किया. पुलिस कमिश्नर ने थाने पर महिला बाल अपराध से संबंधित रोकथाम को लेकर जानकारी हासिल की. साथ ही उन्होंने मिशन शक्ति, महिला उत्पीड़न से संबंधित मामलों में थाने में स्थापित की गई महिला हेल्प डेस्क से संबंधित मामलों पर जानकारी कर उस पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

एक्शन मोड में पुलिस कमिश्नर
बता दें कि लखनऊ पुलिस कमिश्नर का पद ग्रहण करते ही ऐक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. कमिश्नर डीके ठाकुर ने गुरुवार की दोपहर बंथरा थाने का निरीक्षण किया था. जिसके बाद ही देर रात हुसैनगंज कोतवाली पहुंचकर पुलिस की मुस्तैदी का भी जायजा लिया. देर रात पुलिस कमिश्नर को कोतवाली में देख पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी का भी माहौल हो गया. इस दौरान उनके साथ एडीसीपी, एसीपी व थाना प्रभारी भी मौजूद रहे.

पीड़ित की तहरीर पर त्वरित कार्रवाई करें
लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने निरीक्षण के दौरान महिला अपराध से संबंधित जानकारियां हासिल की. वहीं महिला हेल्प डेस्क पर किस तरह से करवाई या कोई महिला आती है तो उससे किस तरह से वार्तालाप होती है उसके बारे में भी जानकारी हासिल की. इस दौरान उन्होंने अपराध रजिस्टर का भी जायजा लिया. साथ ही पीड़ित की तहरीर पर त्वरित कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं. उन्होंने हिदायत दी की किसी भी पीड़ित को किसी तरह से प्रताड़ित न किया जाए और उसकी समस्या सुनकर उसको संतुष्ट किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details