लखनऊ: राजधानी में बढ़ रहे अपराधों के रोकने के लिए नए पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर गंभीर नजर आ रहे हैं. पुलिसिया कार्यशैली के अलावा घटनाओं के रोकथाम के लिए सिस्टम को लगातार चुस्त-दुरुस्त करने में लगे हैं. इसी तहत पुलिस कमिश्नर लखनऊ डीके ठाकुर ने देर रात सर्किल मोहनलालगंज पर निरीक्षण करने पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने सर्किल मोहनलालगंज पर थाना नगराम व थाना मोहनलालगंज में पंजीकृत मुकदमों में विवेचकों द्वारा की जा रही लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की.
इन बिन्दुओं पर हुई समीक्षा
कमिश्नर के निरीक्षण के दौरान लम्बित विवेचनाएं, लम्बित आंशिक विवेचनाएं, राजपत्रित अधिकारियों, थानों व अन्य शाखाओं में लम्बित विवेचनाएं, थानों में मामलों के निस्तारण, थाने पर प्राप्त एनबीडब्ल्यू, कुर्की एवं वारण्ट, जुर्माना वसूली की तामीला व थानों पर प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों की जांच/निस्तारण की समीक्षा की गई.