उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ : पुलिस कमिश्नर तक पहुंचा ओमेक्स रेजीडेंसी का मामला, एसीपी को सौंपी जांच - एसीपी लखनऊ

राजधानी के ओमेक्स रेजीडेंसी में हुए बवाल के मामले में सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस के हिलाहवाली के बाद पीड़ित ने कमिश्नर डी.के. ठाकुर से शिकायत की. इस पर कमिश्नर ने तत्काल सहायक पुलिस आयुक्त गोसाईंगंज को जांच करने का आदेश दिया है.

सहायक पुलिस आयुक्त गोसाईंगंज को मिली जांच.
सहायक पुलिस आयुक्त गोसाईंगंज को मिली जांच.

By

Published : Nov 26, 2020, 3:56 AM IST

लखनऊ : राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के ओमेक्स रेजीडेंसी में सोमवार को हुए बवाल को लेकर कमिश्नर डी.के. ठाकुर ने सहायक पुलिस आयुक्त गोसाईंगंज को जांच का आदेश दे दिया है. ओमेक्स रेजीडेंसी में बीते सोमवार को कुछ दबंगों ने असलहा लहराकर जमकद उत्पात मचाया था. आरोप है कि इस दौरान मारपीट कर फायरिंग भी की गई थी. हालांकि पुलिस ने गोली चलने की बात से इनकार किया है.

दरअसल, सोमवार की रात ओमेक्स रेजीडेंसी के आर-2 में प्रवेश को लेकर शराब के नशे में कुछ लोगों ने गार्ड से मारपीट की. इसके बाद सुपरवाइजर वीरेंद्र पटेल ने कुछ लोगों के खिलाफ सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस को तहरीर दी थी. वहीं पुलिस ने मामले को दर्ज कर कार्रवाई करने के बजाए समझौता कराने लगी और पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा नहीं लिखा. इसके बाद पीड़ित ने इस मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर से की. पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल सहायक पुलिस आयुक्त गोसाईंगंज का जांच करने का आदेश दे दिया है.

इस संबंध में इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी सचिन सिंह का कहना है कि मामले में दोनों पक्षों ने पहले समझौता कर लिया था. इसके बाद उच्चाधिकारियों से शिकायत की होगी. स्थानीय सूत्रों की माने तो ओमेक्स सिटी में अराजक तत्वों का आना जाना लगा रहता है. जब गार्ड उन्हें रोकते हैं तो वह मारपीट और बवाल करते हैं. जिन्हें वहीं रहने वाले प्रभावशाली लोग संरक्षण भी देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details