लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने चौकी समेत महिला हेल्प डेस्क का किया उद्घाटन
राजधानी लखनऊ में पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने कई पुलिस चौकियों के साथ ही महिला हेल्प डेस्क,अतिथि गृह का उद्घाटन किया. डीसीपी उत्तरी रईस अख्तर ने बताया कि थाने पर सीसीटीएनएस कार्यालय का जो उद्घाटन हुआ है, उससे पुलिस को मॉनिटरिंग करने के साथ ही विवेचनाओं में काफी मदद मिलेगी.
लखनऊ: पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने जानकीपुरम थाने पर सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, अतिथि गृह के साथ ही भिटौली क्रॉसिंग चौकी का उद्घाटन किया. उद्घाटन करने के दौरान पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए बताया कि इस क्षेत्र में चौकी का उद्घाटन किया गया है. इस जगह पर चौकी होने से अपराध पर भी कमी होगी. क्योंकि अक्सर देखा गया है कि बदमाश इन रास्तों का इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने कहा यह रास्ता सुनसान रहता है और इस जगह पर क्रासिंग भी है. लेकिन उस जगह पुलिस ना होने के कारण बदमाश इस रास्ते का पूरा फायदा उठाते हुए भागने में सफल हो जाते रहे हैं. लेकिन अब उन बदमाशों से निपटने के लिए इस चौराहे पर पुलिस 24 घंटे मिलेगी.