लखनऊ: राजधानी समेत उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है. मूसलाधार बारिश ने गलन के साथ गरीबों और खुले में रात गुजारने वालों की मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं. लखनऊ में दो दिन में हुई गरज चमक के साथ बारिश के बाद गरीबों की मदद के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नर रविवार को सड़कों पर निकले. कमिश्नर डी. के ठाकुर ने शहर में अपने हाथों से जरूरतमंदों को कंबल बांटे और गरीबों को राहत दी.
जनवरी महीने में शीतलहर ने ठंड का प्रकोप बढ़ा दिया है. ठंड से गरीबों और असहाय लोगों को बचाने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने खुद राहत देने का बीड़ा उठाया. रविवार को बारिश बाद कमिश्नर डीके ठाकुर ने वरिष्ठ समाजसेवी चांद कुरैशी के साथ मिलकर लखनऊ की सड़कों पर कंबल बांटे.
इसे भी पढ़ेंःबढ़ती ठंड के बीच गरीब मरीजों की मदद के लिए आगे आया पयाम-ए-इंसानियत फोरम