लखनऊ : लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट शुक्रवार देर शाम पॉजिटिव आई थी. जबकि पुलिस आयुक्त का कहना है कि वो पूरी तरह स्वस्थ हैं और उनके भीतर कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं हैं. इस वजह से रिपोर्ट की पुष्टि के लिए उन्होंने दोबारा करोना की जांच कराई है. जहां दूसरी रिपोर्ट शनिवार को निगेटिव आई है.
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लखनऊ आगमन से पहले पुलिस कमिश्नर समेत दूसरे अफसरों की कोरोना जांच कराई गई थी. इसमें पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. कमिश्नर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई थी. वहीं, बड़ी संख्या में पुलिस के अफसर कमिश्नर के संपर्क में आए थे जिसके बाद अब सभी की कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग हो रही है.
कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस कमिश्नर अपने आवास पर आइसोलेट हो गए थे. इसके साथ ही उन्होंने अपने सैंपल दोबारा टेस्टिंग के लिए भेजा था. इतना ही नहीं पुलिस कमिश्नर के संपर्क में आए लोगों की जांच के लिए नमूना भी लिया गया था.
इसे भी पढ़ें-केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश पर कसे तंज, कहा- 'उन्हें लाइलाज बीमारी खुद को अभी भी समझते हैं सीएम'
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए लखनऊ पुलिस कमिश्नर ध्रुव कांत ठाकुर ने बताया था कि उनकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि पुलिस आयुक्त का कहना था कि वो पूरी तरह स्वस्थ हैं और उनके भीतर कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं हैं. इसको देखते हुए उन्होंने अपना सैंपल दोबारा जांच के लिए भेजा था. जहां दोबारा जांच में दूसरी रिपोर्ट शनिवार को निगेटिव आई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप