उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने लिया एमएलसी चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा - लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर

राजधानी लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने देर रात्रि सड़कों पर निकलकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने लखनऊ में होने वाले एमएलसी चुनाव को देखते हुए सुरक्षा चाक चौबंध रखने के दिशा-निर्देश दिए.

लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने लिया एमएलसी चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने लिया एमएलसी चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

By

Published : Dec 1, 2020, 2:48 AM IST

लखनऊ:राजधानी में पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर देर रात कभी थानों के तो कभी पुलिस मुस्तैदी का जायजा लेने के लिए खुद सड़कों पर नजर आ रहे हैं. कमिश्नर के इस तरह के औचक निरीक्षण से पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है, जिसके कारण पुलिसकर्मी सड़कों पर तैनात रहने के साथ ही थानों पर ड्यूटी देते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी कर रही है. वहीं सोमवार की रात भी कमिश्नर लखनऊ की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने निकले.

राजधानी लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने देर रात्रि सड़कों पर निकलकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

एमएलसी चुनावी की सुरक्षा व्यवस्था परखी

पुलिस आयुक्त लखनऊ ने आगामी चुनाव के दृष्टिगत सोमवार की देर रात निकल कर सुरक्षा व्यवस्था जांची. लखनऊ में तैनात पुलिस फोर्स की सक्रियता को लगातार पुलिस कमिश्नर जांचते नजर आ रहे हैं. सड़क पर तैनात पीआरवी गाड़ियों का भी जायजा लिया. इस दौरान इवेंट रजिस्टर चेक कर पीआरवी कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

राजधानी लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने देर रात्रि सड़कों पर निकलकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

आगामी चुनाव को लेकर रविवार की रात पुलिस आयुक्त लखनऊ ने रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों व पुलिस फोर्स के साथ बैठक की थी, जिसमें कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के निर्देश दिए थे, जिससे कि आगामी चुनाव में किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो. रात को कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नजर आता है तो उससे पूछताछ की जाए. दिशा निर्देश देने के बाद उसकी सक्रियता का जायजा लेने के लिए सोमवार की रात सबसे पहले उन्होंने हजरतगंज के सहारागंज मॉल के पास पीआरवी का इवेंट रजिस्टर चेक किया. इसके बाद अन्य जगहों पर निरीक्षण करने निकल गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details