उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नहीं देखे होंगे लिव-इन पार्टनर का ऐसा हाई वोल्टेज ड्रामा, दारोगा के साथ करने लगी ये हरकत - लखनऊ लिव इन महिला का ड्रामा

राजधानी लखनऊ में एक वीडियो वायरल हो रह है, जिसमें एक महिला का पुलिस वालों के साथ हाई वोल्टेज ड्रामा दिख रहा है. एक तरफ जहां महिला पुलिस वालों पर चिल्ला रही है, वहीं पुलिस पर महिला के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. आगे ये रही वायरल वीडियो की पूरी हकीकत...

लिव-इन पार्टनर का हाईवोल्टेज ड्रामा
लिव-इन पार्टनर का हाईवोल्टेज ड्रामा

By

Published : Jul 19, 2021, 4:26 PM IST

Updated : Jul 19, 2021, 5:10 PM IST

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के सआदतगंज थाना क्षेत्र स्थित अम्बरगंज चौकी का एक वीडियो रविवार रात से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला के चिल्लाने व पुलिस कर्मियों को सबक सिखाने की बात कहते हुए हाई वोल्टेज ड्रामा दिख रहा है. यही नहीं वीडियो में महिला दारोगा की पिस्टल छीनने का प्रयास करते हुए नजर आ रही है. इसी बीच इस हंगामे को देखते हुए धीरे-धीरे मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई.

आप को बता दें, कि थाना सहादतगंज क्षेत्र की अम्बरगंज चौकी में एक महिला ने हाई वोल्टेज पागलपन का ड्रामा कर मौजूद पुलिस बल व और वहां मौजूद लोगों को हैरत में डाल दिया. महिला का यह हाई वोल्टेज ड्रामा रविवार अर्ध रात्रि का बताया जा रहा है. सोचने वाली बात यह है कि चौकी में महिला पर अंकुश लगाने के लिये एक भी महिला कॉन्स्टेबल मौजूद नहीं थीं. हैरानी की बात यह भी है कि चौकी इंचार्ज के कॉल करने के बाद भी थाने से कोई भी महिला कॉन्स्टेबल मौके पर काफी देर तक नहीं पहुंची. जानकारी ऐसी थी कि चौकी में हाई वोल्टेज ड्रामा कर रही महिला अपने साथ आये युवक से शादी करना चाहती है. इसी मामले में युवक के पिता ने कोर्ट में एक एप्लिकेशन डाली है, जिसकी जांच चौकी प्रभारी अम्बरगंज कर रहे हैं. दूसरी तरफ इस मामले में अधिकारी ने दारोगा राकेश कुमार चौरसिया को एसीपी कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया है. साथ ही मामले की जांच भी एसीपी बाजारखाला को सौंपी गई है. दारोगा पर महिला के साथ मारपीट करने का भी आरोप लगा है.

महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा


इंस्पेक्टर सहादतगंज बृजेश यादव की मानें तो आकाश नामक युवक के पिता ने कोर्ट में एक शिकायती पत्र दिया था. शिकायती पत्र में उन्होंने जिक्र किया है कि एक महिला उनके बेटे को बंधक बनाकर रखी हुई है. बेटा जब निकलने का प्रयास करता है तो उसकी पिटाई की जाती है. इंस्पेक्टर बृजेश यादव ने कहा कि युवक के घरवालों की शिकायत पर कोर्ट का आदेश देखते हुए उस महिला व युवक को चौकी लाया गया था. पूछताछ में मालूम हुआ कि आकाश नाम का युवक काकोरी का रहने वाला है. जानकारी ऐसी भी मिल रही है कि आकाश अम्बरगंज इलाके की रहने वाली एक महिला के साथ लगभग 4 सालों से लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहा है. लेकिन चौकी पर लाते ही महिला द्वारा हंगामा शुरू कर दिया गया था. हालांकि बाद में देर रात समझौता के बाद महिला व उस युवक भेज दिया.

इसे भी पढे़ं-आजम खान की फिर बिगड़ी तबीयत, लखनऊ ले जाने की तैयारी

एसीपी बाजारखाला विजय राज सिंह की मानें तो आकाश और महिला आपस में प्रेम करते हैं. वे दोनों लिव-इन-रिलेशनशिप में करीब 4 सालों से रह रहे हैं. वहीं इस बात को लेकर आकाश नामक युवक के पिता की ओर से पूर्व में भी कई शिकायत की जा चुकी हैं. दूसरी तरफ देर रात दोनों के बीच समझौता हो गया, उसके बाद महिला व युवक वापस साथ चले गए. लेकिन दारोगा राकेश कुमार चौरसिया को चौकी से हटाकर एसीपी कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है. इस मामले की जांच की जा रही है. क्योंकि आरोप लगा था कि महिला को दरोगा के द्वारा कमरे में बंद कर मारा पीटा गया है. उन्होंने कहा इस मामले की जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि दोनों युवक व महिला काफी समय से एक साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे थे, इसलिए दोनों को एक साथ जाने दिया गया है.

Last Updated : Jul 19, 2021, 5:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details