उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी लखनऊ में 75 लाख रुपये की जहरीली अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना इलाके में डीसीपी चारू निगम के नेतृत्व में जहरीली शराब बनाने वाली फैक्ट्री पर छापेमारी की गई. इस फैक्ट्री का संचालन गिरोह के 10 सदस्यों के द्वारा किया जा रहा था, जिनमें से पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि मुख्य आरोपी समेत 8 लोग फरार हो गए.

lucknow police busted illegal liquor factory
लखनऊ में अवैश शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़.

By

Published : Sep 9, 2020, 6:03 PM IST

Updated : Sep 9, 2020, 6:31 PM IST

लखनऊ: राजधानी में पुलिस ने छापेमारी के दौरान जहरीली शराब बनाने के कारखाने का भंडाफोड़ किया है. साथ ही चिनहट थाना इलाके में लगभग 75 लाख रुपये की अवैध शराब भी बरामद की है. देसी शराब की फैक्ट्री का मुख्य आरोपी आदित्य कुमार फिलहाल फरार है जबकि दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लेने में कामयाबी हासिल की है. यह छापेमारी डीसीपी चारू निगम के नेतृत्व में की गई.

जानकारी देतीं डीसीपी.

राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना इलाके में अवैध तरीके से शराब की फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था. इसमें कई लोग शामिल थे, जिसमें से सौरव मिश्रा और अनुज जायसवाल को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य आरोपी आदित्य कुमार, गुलशन उर्फ गुलू, अभिषेक सिंह उर्फ रिंकू सिंह, परेस, विकास, आशुतोष, बब्लू, अंकित और अमित फरार हैं. इनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

ये भी पढ़ें:सीएम योगी और डिप्टी सीएम पर अभद्र टिप्पणी करने वाले अपर निजी सचिव बर्खास्त

सूचना मिलने के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इनकी निशानदेही पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान चार कमरों के मकान में जहरीली शराब बनाने का कारखाना चल रहा था. भारी मात्रा में शराब बनाने वाले सामान को बरामद किया गया है. इनके पास से अवैध तरीके से रजिस्टर्ड कम्पनी की शराब की बोतलें और रैपर को बरामद किया गया है.

-चारू निगम, डीसीपी

Last Updated : Sep 9, 2020, 6:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details