उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन पार्ट-3 की घोषणा के बाद एक्शन में दिखी राजधानी पुलिस

यूपी की लखनऊ पुलिस लॉकडाउन पार्ट-3 की घोषणा के बाद से ही एक्शन में दिखाई दे रही है. रायबरेली-लखनऊ बॉर्डर पर जगह-जगह चेक पोस्ट लगाकर चेकिंग की जा रही है और लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए सख्ती बरती जा रही है.

एक्शन में लखनऊ पुलिस.
एक्शन में लखनऊ पुलिस.

By

Published : May 2, 2020, 1:57 PM IST

Updated : May 2, 2020, 2:17 PM IST

लखनऊ: लॉकडाउन पार्ट-3 की घोषणा के बाद शहर ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है. राजधानी लखनऊ और रायबरेली के बॉर्डर पर जगह-जगह चेक पोस्ट लगाकर अंदर-बाहर आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है.

एक्शन में लखनऊ पुलिस.

शुक्रवार को केंद्र सरकार ने देशभर में लॉकडाउन दो हफ्तों के लिए बढ़ाने की घोषणा की थी. साथ ही मरीजों की संख्या के आधार पर क्षेत्रों को 3 जोन में भी बांटा गया. वहीं राजधानी लखनऊ की अगर बात की जाए तो वह रेड जोन में आता है. राजधानी की पुलिस और प्रशासन की टीमें लगातार लॉकडाउन के पालन करवाने के लिए सख्ती बरत रही हैं.

लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए पुलिस शहर ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी गश्त लगा रही हैं. जगह-जगह पर पुलिस ने बैरिकेडिंग भी लगा रखी है. राजधानी लखनऊ और रायबरेली के सीमा पर स्थित निगोहा क्षेत्र में जगह-जगह पुलिस की टीमें बाहर से आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ कर रही हैं और गाड़ियों की चेकिंग भी की जा रही है. साथ ही लखनऊ की सीमा में प्रवेश करने से रोका जा रहा है और उन पर कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-Lockdown effect: बाहर कोरोना, झुग्गी-झोपड़ियों में पेट की आग बुझाने का रोना

हम लगातार चेकिंग अभियान चला रहे हैं और आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है. बाइक पर अगर दो लोग सफर कर रहे हैं तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है.
-अभिषेक कुमार, सब इंस्पेक्टर

Last Updated : May 2, 2020, 2:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details