लखनऊ पुलिस ने गैंगस्टर में वांछित अपराधी को किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को थाना ठाकुरगंज पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
लखनऊ :राजधानी लखनऊ थाना ठाकुरगंज क्षेत्र में बीते दिनों आगजनी व सरकारी संपत्ति को लूटपाट के आरोप में गैंगस्टर में वांछित अभियुक्त को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी इमरान (21 वर्ष) को वजीर बाग चरही थाना सहआदतगंज से गिरफ्तार किया है.
बीते दिनों जहां पूरे देश में सीए व एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. वहीं इसके विरोध प्रदर्शन कर रहे कुछ अराजक तत्वों द्वारा राजधानी लखनऊ में लूटपाट और आगजनी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया गया था. इसको लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने अध्यादेश जारी कर लूटपाट करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए थे. जिसे लेकर गुरुवार को पुलिस ने अभियुक्त इमरान पुत्र वशी निवासी वजीर बाग चरही थाना सआदतगंज को गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त के खिलाफ बीते दिनों ठाकुरगंज पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. अभियुक्त प्रदर्शन के बाद से ही फरार चल रहा था.
थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि बीते दिनों सीए व एनआरसी प्रदर्शन के दौरान अभियुक्त लूटपाट और जान से मारने का प्रयास व आगजनी जैसी घटनाओं को अंजाम देकर फरार चल रहा था. गुरुवार को अभियुक्त को ठाकुरगंज पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्त के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है. पुछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया.