लखनऊ: वाहन चोरों के गैंग का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार - वाहन चोरों के गैंग का पर्दाफाश
राजधानी में पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने वाहन चोरों के गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
वाहन चोरों के गैंग का पर्दाफाश
लखनऊ: राजधानी के थाना महानगर स्थित फातिमा तिराहा की घटना है. पुलिस ने एक वाहन चोरों के गैंग का पर्दाफाश किया है. डीसीपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी और एडिशनल डीसीपी राजेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में महानगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.
- घटना थाना महानगर स्थित फातिमा तिराहा की है.
- आरोपी डुप्लीकेट चाबी लगाकर दोपहिया वाहन चोरी करते थे.
- इसके साथ ही नंबर प्लेट बदलकर बेच देते थे.
- अंकुर पांडे और बिलाल को महानगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
- दोनों आरोपियों के पास से दो मोटरसाइकिल और 6 डुबलीकेट चाबियां बरामद हुई हैं.
- पुलिस आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.