उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ पुलिस ने दो वांछित अपराधियों को किया गिरफ्तार

राजधानी लखनऊ में दर्जनों थानों से वांछित चल रहे अभियुक्त महेंद्र रस्तोगी और शादाब को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुखबिर की सूचना के आधार पर इन्हें ठाकुरगंज पुलिस ने टीम गठित कर मशक गंज दुर्गा प्रसाद का हाता थाना वजीरगंज से गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों के पास से एक अवैध तमंचा, 12 जिंदा कारतूस और करीब 6 किलो गांजा सहित अपराध में उपयोग की गयी कार बरामद की है.

पुलिस ने अपराधियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने अपराधियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Jul 27, 2020, 6:52 AM IST

Updated : Jul 27, 2020, 7:06 AM IST

लखनऊ :उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अपराधियों के खिलाफ मिशन क्लीन अभियान चलाया जा रहा है. उसके बावजूद भी अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लखनऊ पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जो डेढ़ दर्जन से अधिक थानों से वांछित चल रहे थे.

अपराधी महेंद्र रस्तोगी पुत्र स्वर्गीय महावीर रस्तोगी निवासी निवाज गंज हरदोई रोड जागृति स्टाल के पास थाना ठाकुरगंज का रहने वाला है. वहीं अभियुक्त का साथी शादाब उम्र करीब 35 वर्ष निवासी मशक गंज दुर्गा प्रसाद का हादसा थाना वजीरगंज का रहने वाला है.

Etv Bharat
लखनऊ पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर आज अभियुक्तों को थाना ठाकुरगंज के क्षेत्र मशक गंज दुर्गा प्रसाद का हाता थाना वजीरगंज से गिरफ्तार किया है. वांछित अभियुक्त हत्या लूट डकैती अवैध नशे की तस्करी जैसे कई अपराधिक घटनाओं का अंजाम दिया करते थे. ये अभियुक्त दर्जनों स्थानों से वांछित चल रहे थे.
Etv Bharat
थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि अभियुक्त बीते दिनों कई बड़ी घटनाओं का अंजाम दे चुके हैं. ये दर्जनों स्थानों से वांछित चल रहे थे. इसको लेकर ठाकुरगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर आज उनके निवास से गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ धारा तीन बटे 25 आर्म्स एक्ट /820 एनडीपीएस एक्ट/ 380 /411 /302 /201/ 379 /8 /18/ 21 एनडीपीएस /दो बटे तीन गैंगस्टर एक्ट/ 392 जैसी गंभीर धाराओं में करते दर्ज कर जेल भेज दियाा गया.
Last Updated : Jul 27, 2020, 7:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details