उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः हिस्ट्रीशीटर समेत दो बदमाश गिरफ्तार - lucknow police

लूट, हत्या और चोरी के कई मुकदमों में वांछित राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब थाने के हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही एक अन्य बदमाश को पकड़ा गया है.

पकड़े गए आरोपियों के साथ अपर पुलिस अधीक्षक.

By

Published : Jul 20, 2019, 8:03 PM IST

लखनऊःबख्शी का तालाब थाने के हिस्ट्रीशीटर समेत दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों के ऊपर दस हजार का ईनाम था. पुलिस ने बदमाशों के पास से एक असलहा, दो कारतूस, एक बाइक और चोरी के आभूषण बरामद किए हैं.

मीडिया को जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक.

कई मुकदमे दर्ज हैं इन दोनों पर

  • कुम्हरावां स्थित इलाहाबाद बैंक के निकट वाहन चेकिग के दौरान संदिग्ध लगने पर पुलिस ने रोकने की कोशिश की.
  • पुलिस को देखकर वह भागने लगा, तो इटौंजा में तैनात पुलिसकर्मी ने उसे धर दबोचा.
  • पकड़े गए बदमाशों के पास से 315 बोर का एक अवैध असलहा और दो कारतूस बरामद हुए हैं.
  • बीकेटी थाने में इनके खिलाफ 18 मुकदमे दर्ज हैं.
  • पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

थाना बीकेटी ने दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. जो कॉफी दिनों से वांछित थे. ये पुराने अपराधी हैं. इन पर लूट और नकबजनी के पुराने मामलों में मुकदमे दर्ज हैं.
-
विक्रांत वीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details