लखनऊ: कोरोना काल मे सांस के सौदागरों का कारोबार जोरों-शोरों पर चल रहा है. जहां एक तरफ लोग एक-एक सांस को तड़प रहे हैं. वहीं दूसरी ओर इन आरोपियों द्वारा ऑक्सीजन के खाली सिलेंडरों को मंहंगे दामों पर बेचा जा रहा है. इस बीच पुलिस ने ऑक्सीजन को महंगे दामों पर बेचने वाले दो आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने सेक्टर-7 स्थित एक मकान पर छापेमारी कर 115 ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद किए हैं.
बड़ी संख्या में खाली ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद
मिली जानकारी के मुताबिक, जानकीपुरम पुलिस भिटौली क्रॉसिंग के पास बेवजह बाहर घूमने वालों की चेकिंग कर रही थी. इसी बीच मुखबिर की सूचना पर एक पिकअप गाड़ी को रोका गया, तो उसमें 30 से अधिक ऑक्सीजन के खाली सिलेंडर रखे हुए थे. गाड़ी में बैठे हुए करन भारद्वाज और नेकराम को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की गई. पूछताछ के दौरान आरोपियों के बताए हुए स्थान पर छापेमारी हुई. जहां से पुलिस ने भारी मात्रा में स्टॉक किये हुए खाली ऑक्सीजन सिलेंडरों को कब्जे में लिया. पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है कि इन आरोपियों द्वारा अब तक कितने लोगों को महंगे दामों पर सिलेंडर को बेचा गया है.