उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: मड़ियांव पुलिस के हत्थे चढ़ा ट्रक लूटकांड का आरोपी, हथियार बरामद - arms recovered

राजधानी की मड़ियांव पुलिस ने एक ट्रक चोर को गिरफ्तार किया है. इस दौरान बाराबंकी से ट्रक चोरी कर भाग रहे चोर को पुलिस ने ट्रैक कर गिरफ्तार कर लिया. वहीं पकड़े गए अपराधी के पास से हथियार भी बरामद हुआ है.

लखनऊ पुलिस

By

Published : Apr 14, 2019, 7:11 PM IST

लखनऊ : राजधानी के थाना मड़ियांव पुलिस ने बीती रात चेकिंग के दौरान बाराबंकी से ट्रक लूटकर लखनऊ के रास्ते भाग रहे अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी को जेल भेज दिया है साथ ही घटना में लिप्त दूसरे आरोपी की तलाश में जुट गई है.

मडियांव पुलिस के हत्थे चढ़ा ट्रक लूटकांड का आरोपी, हथियार बरामद

पुलिस ने बताया कि लखनऊ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों को पकड़ने के अभियान के तहत बीती रात मड़ियांव पुलिस ने सफलता हासिल की. पुलिस ने बाराबंकी से ट्रक लूटकर भाग रहे आरोपी को वायरलेस के माध्यम से एक ढाबे के पास से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से एक 315 बोर का अवैध तमंचा समेत कई जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं.

सीओ स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ सभी थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जो भी व्यक्ति किसी भी अपराध में संलिप्त पाया जाता है, उसे तत्काल रूप से गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details