लखनऊः राजधानी लखनऊ की साइबर सेल टीम व आशियाना पुलिस ने करोड़ों की ठगी करने वाले तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. ठगों को बिहार के नालंदा से गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से पुलिस ने 30 लाख रुपये नकद भी बरामद किए हैं. शातिर ठग करोड़ों रुपये की ठगी कर लोगों को विभिन्न कंपनियों की एजेंसी दिलाने के नाम पर ठगने का काम करते थे.
क्राइम टीम ने तीन शातिर अभियुक्तों सहित एक लग्जरी कार वाह 30 लाख रुपये नगद बरामद किए हैं. क्राइम टीम पुलिस तीनों शातिर अभियुक्तों को बिहार राज्य के नालंदा से लेकर लखनऊ आई है. पुलिस ने तीनों शातिरों से पूछताछ कर उन्हें जेल भेज दिया. बताया जा रहा है कि थाना आशियाना में आईटी एक्ट के तहत एक मुकदमा पंजीकृत हुआ था, जिसमें वादी ने बताया था कि लिंगो लिक्विड ऑयल का व्यापार करने के नाम पर धोखाधड़ी कर 3 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए थे.