लखनऊ: जहां एक तरफ राजधानी में चोरों ने आतंक मचा रखा है वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने मिडनाइट अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत निगोहा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. चोरी की योजना बनाते तीन शातिर चोरों समेत एक अवैध शराब के तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
लखनऊ: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन शातिर चोरों सहित एक तस्कर गिरफ्तार - मिडनाइट अभियान के तहत पुलिस को मिली सफलता
राजधानी में बढ़ते चोरी की वारदातों से पुलिस का रवैया सख्त हो गया है. इसी के तहत जिला एसएसपी ने मिडनाइट अभियान चलाया है. अभियान के अंतर्गत निगोहा पुलिस ने चेकिंग के दौरान शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने चोरों को किया गिरफ्तार
पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर चोर-
- लखनऊ एसएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने मिडनाइट अभियान चलाया है.
- पूर्व के कई चोरी के वारदातों से सख्त पुलिस हर इलाके में लगातार दबिश कर रही है.
- चेकिंग के दौरान चोरी की योजना बना रहे शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
- चोरों के पास से बाइक, मोबाइल फोन और अन्य चीजें बरामद की गईं.
- पुलिस ने 500 लीटर लहन और 50 लीटर से ज्यादा अवैध शराब भी बरामद किया है.
- बरामद किये गये सामानों को पुलिस ने नष्ट कर दिया है.