उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, गश्त के दौरान तीन लुटेरों को किया गिरफ्तार - लखनऊ ताजा समाचार

लखनऊ पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने गश्त के दौरान तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर अलग-अलग थानों में कई मुकदमें दर्ज हैं.

पुलिस ने तीन तीन लुटेरों को किया गिरफ्तार.

By

Published : Nov 16, 2019, 8:50 PM IST

लखनऊ:राजधानी में एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देशन में चोरों और लुटेरों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत शनिवार को मड़ियाओं थाना इंस्पेक्टर विपिन कुमार सिंह की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने गश्त के दौरान तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में दिनेश कुमार इजराइल कृष्णा अवस्थी तीनों के नाम बताए गए हैं.

पुलिस ने तीन तीन लुटेरों को किया गिरफ्तार.

पुलिस ने तीन चोरों को किया गिरफ्तार
लखनऊ में सुरक्षा व्यवस्था और शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी पूरी तरह से तैयार हैं और अपराधियों के खिलाफ कई तरह के अभियान चला रहे हैं. जिन अभियान के अंतर्गत चोरी व लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर पकड़ा भी जा रहा है. जिसके चलते शनिवार को मड़ियाओं थाना इंस्पेक्टर ने क्राइम ब्रांच टीम के साथ आई चौराहा सीतापुर रोड से गश्त के दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया है .

पुलिस से मिली जानकारी में तीनों अभियुक्तों के नाम दिनेश कुमार मोदी, इजरायल, कृष्णा अवस्थी बताया गया है जिनके पास से पुलिस ने चार सोने की चैन एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है. वहीं इस मामले पर मीडिया से बातचीत करते हुए एसपी ट्रांस राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह तीनों अभियुक्त पहले से कई थानों में वांछित चल रहे थे और लूट जैसी घटनाओं को लंबे समय से अंजाम दे रहे थे.

उन्होंने बताया अभियुक्त दिनेश मोदी पर 13 मुकदमे चल रहे हैं. वहीं अभियुक्त इजराइल पर 15 मुकदमें पहले से दर्ज हैं और कृष्णा अवस्थी पर 8 मुकदमे दर्ज है. एसपी ट्रांस ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया है. पैसों की कमी से यह लोग चोरी किया करते थे.

पढ़ें:लखनऊ में पुलिसकर्मियों को फिट रखने के लिए डेवलप होगा स्पोर्ट्स कल्चर, शुरू हुई तैयारियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details