लखनऊ:राजधानी में एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देशन में चोरों और लुटेरों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत शनिवार को मड़ियाओं थाना इंस्पेक्टर विपिन कुमार सिंह की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने गश्त के दौरान तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में दिनेश कुमार इजराइल कृष्णा अवस्थी तीनों के नाम बताए गए हैं.
पुलिस ने तीन चोरों को किया गिरफ्तार
लखनऊ में सुरक्षा व्यवस्था और शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी पूरी तरह से तैयार हैं और अपराधियों के खिलाफ कई तरह के अभियान चला रहे हैं. जिन अभियान के अंतर्गत चोरी व लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर पकड़ा भी जा रहा है. जिसके चलते शनिवार को मड़ियाओं थाना इंस्पेक्टर ने क्राइम ब्रांच टीम के साथ आई चौराहा सीतापुर रोड से गश्त के दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया है .