उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: 900 CCTV कैमरों की जांच के बाद पुलिस ने दबोचे तीन बदमाश - पुलिस ने पकड़े तीन बदमाश

यूपी की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों ने लूट की कई सनसनीखेज वारदातों को अंजाम दिया था. पुलिस काफी लंबे समय से इनकी तलाश कर रही थी. इसके लिए 900 सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला गया.

लखनऊ पुलिस ने पकड़े तीन बदमाश.

By

Published : Jul 21, 2019, 5:05 PM IST

लखनऊ : राजधानी के कृष्णा नगर में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को दबोच लिया. इन बदमाशों ने बहुचर्चित आरके ज्वैलर्स समेत कई जगह लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था. एसपी, डीएसपी के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीम को इन बदमाशों को पकड़ने के लिए लगाया गया था. लूट की घटनाओं के करीब 900 सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद इन आरोपियों को पकड़ लिया गया. एडीजी जोन राजीव कृष्णा ने मीडिया से बातचीत में इस बात की जानकारी दी.

लखनऊ पुलिस ने पकड़े तीन बदमाश.

छह महीने में दिया था लूट की कई घटनाओं को अंजाम

एडीजी जोन राजीव कृष्णा ने बताया कि पिछले 6 महीने में राजधानी में लूट की कई सनसनीखेज घटनाएं हुई थीं. इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए आईजी के निर्देशन में आठ टीमों का गठन किया गया था. इसमें लखनऊ के एसपी, डीएसपी और क्राइम ब्रांच को रखा गया था. इन टीमों ने 900 सीसीटीवी फुटेजों का विश्लेषण किया. महत्वपूर्ण सीसीटीवी फुटेज को साक्ष्य के रूप में रखा गया जिनसे 40 अपराधियों के बारे में जानकारी मिली थी. पकड़े गए बदमाश भी इनमें शामिल थे. इन पर लगातार नजर रखी जा रही थी. शनिवार देर शाम पुलिस को जानकारी मिली कि एक समय पर ये लोग किसी विशेष स्थान पर जाएंगे. यहां इन्हें मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया गया. 2 मार्च को आर के ज्वैलर्स लूटकांड में भी ये शामिल थे. साथ ही तीनों बदमाशों ने नाका में भी लूट की घटना को स्वीकार किया है. इसके अलावा खरगापुर मार्केट में भी एक घटना में 1 लाख 62 हजार रुपये की लूट को अंजाम दिया था.

हमें इनके एक साथ निकलने की जानकारी मिली थी इसलिए चिन्हित रास्ते पर टीम लगा दी गई. इस दौरान बाइक पर बदमाश आते दिखाई दिए. जब इन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में यह तीनों घायल हो गए. इनके खिलाफ लूट की कई वारदातों में शामिल होने के साक्ष्य हैं. बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 75 हजार का इनाम दिया जाएगा.
- राजीव कृष्णा, एडीजी जोन

ABOUT THE AUTHOR

...view details