उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन टप्पेबाज गिरफ्तार - तीन गिरोह गिरफ्तार

राजधानी लखनऊ की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. रविवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीन टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया है. ये शातिर अभियुक्त अब तक कई घटनाओं को अंजाम दे चुके थे.

miscreants gang arrested
तीन टप्पेबाज गिरफ्तार

By

Published : Jun 8, 2020, 3:35 PM IST

लखनऊ: राजधानी में पीजीआई पुलिस ने तीन टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों के पास से 18,600 रुपये नकद और पीली धातु का टुकड़ा बरामद किया है. ये लोग लोगों के पैसे और आभूषण लेकर रफूचक्कर हो जाते थे.

तीन टप्पेबाज गिरफ्तार

टप्पेबाजों के गिरोह पर शिकंजा
लखनऊ में पुलिस कमिश्नर अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चला रहे हैं. एसीपी डॉक्टर बीनू सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक पीजीआई को बड़ी सफलता हाथ लगी. मुखबिर की सूचना पर टीम गठित कर अम्रपाली योजना साउथ सिटी के पास से तीन टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तार किए गए अभियुक्त में राशिद अहमद जनपद फतेहपुर, विजय प्रधान मौरावा जनपद उन्नाव, वस्तु कमल साउथ सिटी पीजीआई का निवासी है. पुलिस ने इन तीनों टप्पेंबाजों को रविवार की शाम गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने इन अभियुक्तों के पास से पीली धातु का टुकड़ा और 18,600 रुपये नगद, चेक, और आधार कार्ड बरामद किया है. तीनों अभियुक्तों ने बताया कि वे लोग लखनऊ में कई लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं. रविवार को भी यह लोग इसी इरादे से यहां आए थे.

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीनों को धर दबोचा है. इस शातिर गिरोह में से एक व्यक्ति महिलाओं के कपड़े पहनता था, जिससे लोग उसके झांसे में आसानी से आ जाते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details