उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: सीरियल किलर गैंग के शार्प शूटर को पुलिस ने किया गिरफ्तार - सीरियल किलर गैंग का शूटर आमिर गिरफ्तार

राजधानी में डीजीपी के आदेश के बाद लगातार अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. लगातार बढ़ते अपराध के चलते यूपी पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में तालकटोरा पुलिस ने सीरियल किलर गैंग के शार्प शूटर आमिर को गिरफ्तार किया है.

शार्प शूटर गिरफ्तार.

By

Published : Sep 26, 2019, 1:38 PM IST

लखनऊः यूपी पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पुलिस ने राजाजीपुरम स्थित अंडरपास के पास से सीरियल किलर सलीम, सोहराब व रुस्तम गैंग के शार्प शूटर को तालकटोरा पुलिस ने मंगलवार की रात गिरफ्तार कर लिया है. शार्प शूटर का नाम आमिर कालिया व आमिर खान बताया जा रहा है. शार्प शूटर थाना सहादतगंज स्थित बाउली चौकी व मलिहाबाद के रहने वाला बताया जा रहा है. आमिर के पास से 315 mm का तमंचा व 2 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं.

शार्प शूटर गिरफ्तार.
ये भी पढे़ं:- लखनऊ: STF ने 50 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

सीरियल किलर गैंग का शूटर आमिर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था. उसने 2012 में बाजार खाला के पार्षद पर गोली चलाई थी. 3 महीने पहले STF ने उन्नाव से उसे 3 तमंचे के साथ पकड़ा था. इंस्पेक्टर धनंजय सिंह ने बताया कि वर्ष 2012 में सलीम रुस्तम सोहराब के इशारे पर पार्षद मोहम्मद अयाज को आमिर ने गोली मारी थी. पुलिस के अनुसार लखनऊ और उन्नाव में आमिर कालिया पर 12 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. सीरियल किलर भाइयों के नजदीकी रिश्तेदार और आमिर कालिया से पुलिस उसके साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है. कालिया को गिरफ्तार करने वाली टीम में जय चंद्र बाबू शर्मा, जितेंद्र कुमार यादव, संजय कुमार मिश्रा वह अभिषेक कुमार शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details