उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 7 अपराधी गिरफ्तार - सीओ योगेन्द्र सिंह

लखनऊ पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरों के एक गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है, जो क्षेत्र में घूम-घूम कर बाइक चोरी करते थे.

etv bharat
7 अपराधी गिरफ्तार

By

Published : May 15, 2022, 9:15 PM IST

लखनऊः राजधानी की पुलिस ने बाइक चोरों के एक गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है, जो क्षेत्र में बाइक चोरी करते थे. रविवार को माल थाने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीओ योगेन्द्र सिंह ने बताया कि हमारी पुलिस ने चोरों के गैंग के सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इन चोरों के पास से चोरी की गई चार बाइक भी बरामद हुई हैं. उन्होंने बताया कि ये चोर छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने को लेकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे.

रविवार को थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान के दौरान गोपरामऊ चौराहे से 100 मीटर की दूरी पर बाइक से आ रहे छह चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस चोरों को थाने ले जा रही थी. इसी दौरान पीछे से आ रहे नरायनपुर गांव के सामने से भी चोरी की बाइक के साथ एक को गिरफ्तार किया गया. हालांकि उसी के साथ आ रहा एक दूसरा चोर फरार हो गया. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

7 अपराधी गिरफ्तार

सीओ योगेन्द्र सिंह ने बताया कि माल थाना क्षेत्र के इटौंजा रोड पर स्थित बीयर की दुकान के सामने से आरोपी विशाल ने बाइक चोरी की थी. वहीं जनपद उन्नाव थाना क्षेत्र हसनगंज से चोरी हुई बाइक को दुर्गेश व अजय के पास से बरामद किया गया है. इसके साथ ही वीरपाल, आजाद के कब्जे से चोरी हुई एक बाइक व बिना नंबर प्लेट के अपाचे बाइक को अर्जुन, प्रदीप के पास से बरामद किया गया है.

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हृदेश कुमार के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी मलिहाबाद योगेंद्र सिंह के पर्यवेक्षण में और थानाध्यक्ष माल के नेतृत्व में माल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.

इसे भी पढें- लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, एसडीएम ने तहसीलदार को दिए जांच के निर्देश

चोरी के गैंग को पकड़ने वाले उपनिरीक्षक जय बहादुर राय, उपनिरीक्षक अमित कुमार, आरक्षी विनय कुमार साह, सुमित खोखर, सत्येंद्र कुमार, पवन कुमार, संजय दरावता को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने इस सराहनीय काम के लिए दस हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details