लखनऊ :जिस तेजी से इंटरनेट और स्मार्टफोन की उपयोगिता बढ़ी है, उसी तेजी से प्रदेश में साइबर क्राइम के मामले भी बढ़ रहे हैं. वहीं राजधानी लखनऊ में साइबर क्राइम से जुड़े दर्जनभर से ज्यादा मामले रोजाना पहुंच रहे हैं. साइबर जालसाज नए-नए तरीकों से खासकर महिलाओं को अपना निशाना बना रहे हैं. ऐसा ही एक मामला राजधानी में आया है, जहां आठवीं पास साइबर अपराधी ने फेसबुक और इंस्टाग्राम का डाटा हैक कर एक नहीं बल्कि 400 से ज्यादा महिलाओं को अपने जालसाजी का शिकार बनाया. फिर महिलाओं को उनके फोटो के माध्यम से ब्लैकमेल करके पैसे ऐंठता था. फिलहाल साइबर क्राइम सेल जालसाज को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
राजधानी में साल 2020 में साइबर अपराध के 325 मामले महिला आयोग के सामने पहुंचे थे. वहीं साइबर अपराध का शिकार होने के बाद बड़े पैमाने पर महिलाएं पुलिस को शिकायत भी नहीं करती हैं क्योंकि उन्हें बदनामी का डर होता है. इसी का फायदा जालसाज उठाते हैं. राजधानी के साइबर क्राइम ब्रांच ने ऐसा ही एक जालसाज पकड़ा है, जिसने 400 से ज्यादा महिलाओं को उनके फोटो के नाम पर ब्लैकमेल करके लाखों रुपए ऐंठे थे.
ऐसे बनाता था महिलाओं को शिकार
शाहजहांपुर के रहने वाले साइबर जालसाज विनीत मिश्रा को राजधानी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह जालसाज महज आठवीं तक पढ़ा है लेकिन उसके कारनामे हैरान करने वाले हैं. इस जालसाज के खिलाफ लखनऊ की ही एक युवती ने शिकायत की थी. जिसके बाद साइबर क्राइम की टीम ने उसे गिरफ्तार किया है.