लखनऊ: पुलिस ने 17 अक्टूबर 2021 को चिनहट स्थित एक घर में घुसकर परिजनों को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले इम्तियाज (19) को गिरफ्तार किया है. इम्तियाज ने चंचल नाम के शिकायत कर्ता के मकान में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसके बाद चंचल में चिनहट थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. इस घटना को 4 लोगों ने मिलकर अंजाम दिया था. 7 अक्टूबर के बाद से लखनऊ पुलिस को इम्तियाज सहित 3 अन्य आरोपियों की तलाश थी. पुलिस ने मंगलवार को इम्तियाज को गिरफ्तार किया है, जो मड़ियांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहता है.
बंधक बनाकर लूट करने वाला मोहम्मद इम्तियाज गिरफ्तार
लखनऊ में परिवार को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले मोहम्मद इम्तियाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
मोहम्मद इम्तियाज ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर चंचल के घर में धावा बोला था. जहां पर चंचल सहित अन्य परिवार के सदस्यों को बंधक बनाते हुए घर में रखी नकदी और जेवरात को लूट कर फरार हो गए थे. पुलिस ने घर के मालिक चंचल की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 392 लूट के तहत मामला दर्ज किया था. एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास कर रही थी. इस संबंध के बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी ईस्ट प्राची सिंह बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास जारी है. आरोपी से विभिन्न पहलुओं पर पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें: लखनऊ में धार्मिक झंडे को पाकिस्तानी बताकर हिंदूवादी नेता ने किया ट्वीट, FIR दर्ज