लखनऊ : दक्षिण जोन के पारा थाना क्षेत्र में रजनीश की हत्या की स्क्रिप्ट किसी और ने नहीं बल्कि उसकी प्रेमिका ने लिखी थी. पारा पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए आरोपी प्रेमिका, उसके रिश्तेदार व एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है. हालांकि, हत्याकांड का पर्दाफाश करने के बाद पुलिस टीम द्वारा यह भी बताया गया है कि मृतक रजनीश कई दिनों से अपनी प्रेमिका को परेशान कर रहा था. जिसके चलते ही प्रेमिका ने उसे अपने नवनिर्मित मकान पर बुलाकर मौत के घाट उतार दिया था.
दरअसल, पारा थाना क्षेत्र के सलेमपुर पतोरा गांव में रहने वाला 24 वर्षीय रजनीश यादव, शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय में पढ़ाई करता था. रजनीश बुधवार की दोपहर घर से निकला था और वापस नहीं आया. रजनीश के भाई मनीष यादव ने गुरुवार की सुबह पारा थाने पहुंच कर अपने भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज करने के बाद पारा पुलिस ने जब सलेमपुर पतोरा में रहने वाले प्रवेश यादव के घर पहुंच कर छानबीन की, तो पता चला कि रजनीश यादव की हत्या करने के बाद लाश को घर के सेफ्टी टैंक में डाल दिया गया है. पुलिस ने टैंक से रजनीश का शव बाहर निकलवाया तो उसका एक कान भी कटा हुआ था. मृतक रजनीश यादव के भाई मनीष यादव ने प्रवेश यादव, सुनील यादव, और एक युवती को भी नामजद करते हुए पारा थाने में तहरीर दी थी.
मृतक के भाई के अनुसार रजनीश का प्रवेश की बेटी के साथ प्रेम-प्रसंग था. इन लोगों के द्वारा ही उसके भाई की हत्या कर उसकी लाश को घर के सेफ्टी टैंक में फेंक दिया गया. सेफ्टी टैंक से जब शव निकाला गया तो रजनीश का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पाया गया. पुलिस ने मौका-ए-वारदात पर मिले सबूतों को अपने कब्जे में लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
एसीपी काकोरी ने बताया कि एक दिन पहले से लापता रजनीश यादव का शव गांव के बाहर प्रवेश यादव के घर के सेफ्टी टैंक से बरामद हुआ है. शुक्रवार को पारा पुलिस ने हत्या में शामिल प्रेमिका, उसका रिश्तेदार सुनील यादव व नाबालिग भाई को आगरा एक्सप्रेस-वे से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा, छेनी और खून से सना एक डंडा भी बरामद किया है.