लखनऊ:राजधानी लखनऊ में ठग और जलसाजों पर लगाम लगाने के लिए ऑपरेशन 420 शुरू किया गया है. ऑपरेशन 420 के तहत लखनऊ पुलिस सक्रिय नजर आ रही है. इसी क्रम में शातिर जालसाज अतुल के खिलाफ हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. अतुल अपने आप को कभी अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का दोस्त तो कभी पीएमओ में उच्च अधिकारी बताकर लोगों को ठगता था. जिसके खिलाफ लखनऊ पुलिस कार्रवाई की योजना बना रही है. आपको बता दें कि मेरठ पुलिस ने अतुल शर्मा को लखनऊ से गिरफ्तार किया था. जल्दी अतुल को मेरठ से मामले की तफ्तीश के लिए लखनऊ लाया जा सकता है.
राजधानी से हुआ था गिरफ्तार
- अतुल की पत्नी नागेश्वरी शर्मा ने मेरठ के कंकरखेड़ा थाने में अतुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.
- नागेश्वरी के मुताबिक उसकी शादी वर्ष 2010 में आर्य समाज मंदिर में हुई थी.
- उसने अतुल पर आरोप लगाया कि उसने धोखे में रखकर शादी की और बाद में वह मारपीट भी करने लगा.
- इस मुकदमे पर कार्रवाई करते हुए मेरठ पुलिस ने अतुल शर्मा को लखनऊ से गिरफ्तार किया था.
- अतुल शर्मा की गिरफ्तारी में लखनऊ पुलिस ने मदद करते हुए 4 दिन पहले जालसाज अतुल शर्मा को मेरठ पुलिस को सौंपा था.
- वहीं अब लखनऊ पुलिस अतुल शर्मा को अपनी कस्टडी में लाने के लिए वारंट बी के जरिए वापस लाने की तैयारी कर रही है.
- अतुल को मेरठ से मामले की तफ्तीश के लिए लखनऊ लाया जा सकता है.