उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़ा नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाला गिरोह, पांच गिरफ्तार - illegal alcohol and drugs

लखनऊ में नगराम पुलिस ने नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश के लिए पुछताछ कर रही है.

नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश.
नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश.

By

Published : Dec 2, 2020, 1:42 PM IST

लखनऊ : राजधानी के ग्रामीण इलाकों में रात के अंधेरे में अवैध शराब और नशीले पाउडर की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर नगराम पुलिस ने पांच तस्करों को धर दबोचा. पुलिस ने चार अभियुक्तों के पास से करीब 30 लीटर अवैध शराब और एक के पास से नशीले पाउडर की पुड़िया बरामद की है. पुलिस आरोपितों से उनके गिरोह के अन्य तस्करों के बारे में पूछताछ कर रही है.

सीओ नईमुल हसन के मुताबिक मंगलवार रात गश्त के दौरान पुलिस कर्मियों ने चार संदिग्धों को लालपुर गांव के बाहर मुंह में साल लपेटे जाते देखा. पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगे. इस पर पुलिस टीम ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया. पुलिसकर्मियों ने जैसे ही इनकी शाॅल हटाई तो उसके नीचे पिपिया थीं, जो हाथ में पकड़े हुए थे. पड़ताल की गई तो पता चला कि पिपिया में अवैध शराब है.

गिरफ्तार आरोपितों में मंशाराम भारती निवासी लालपुर, उमेश निवासी बघौना, सकठू और भुंइयादीन निवासी बहादुरनगर बछरावां हैं. चारों के पास से 30 लीटर अवैध शराब बारमद की गई है. उधर, भटपुर चौराहे के पास से सिपाही सोनू राठी ने नशीले पाउडर की पुड़िया बेचते हुए अनुज निवासी पुरहिया को गिरफ्तार किया है. तलाशी में उसके पास से दो पुड़िया नशीला पाउडर मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details