उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कस्टमर केयर सर्विस कार्यालय खोलकर ठगी करता था डाक विभाग का कर्मचारी - डाककर्मी गिरफ्तार

राजधानी लखनऊ की पुलिस और साइबर टीम ने मिलकर करोड़ों की ठगी के आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी झारखंड राज्य में डाककर्मी था. कस्टमर केयर नंबर के नाम पर अब तक वह करोड़ों की ठगी को अंजाम दे चुका है.

साइबर अपराधी गिरफ्तार
साइबर अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Jan 31, 2021, 5:26 AM IST

लखनऊ: साइबर टीम और पुलिस ने मिलकर साइबर ठगी करने के आरोप में झारखंड राज्य से डाक विभागकर्मी और उसके साथी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के पास से दो मोबाइल फोन और 20 हजार रुपये भी बरामद किये हैं. गिरफ्तार लोगों के खिलाफ कस्टमर केयर सर्विस कार्यालय खोलकर लोगों से करोड़ों की ठगी करने का आरोप है.

साइबर थाने में दर्ज हुई थी शिकायत

केशव विहार कल्याणपुर गुडंबा निवासी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने साइबर थाना में 6 अक्टूबर को 5 लाख की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि उनके साथ कस्टमर केयर के नाम पर धोखाधड़ी की गई. पुलिस और साइबर टीम ने सर्विलांस के माध्यम से जानकारी जुटाई तो अतुल से ठगी करने वाला आरोपी पुरुषोत्तम कुमार झारखंड पोस्ट ऑफिस का कर्मचारी निकला. वह अपने सहयोगी कुंदन कुमार दास की मदद से पोस्ट पेमेंट बैंक के खातों में अन्य साथियों के पैसे ट्रांसफर करवाता है. इसके बाद वह खुद वह अपने परिवार के अकाउंट में ठगी के रुपये ट्रांसफर कर निकाल लेता है.

आरोपी के खाते से 1 करोड़ से अधिक रुपयों का लेनदेन

आरोपी पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि ठगे गए रुपयों में 50-50 की हिस्सेदारी थी, जिसमें पुरुषोत्तम 50% लेकर इसका आधा अन्य सहयोगियों में बांट देता था. वहीं पुलिस के मुताबिक आरोपी के खाते में कुल मिलाकर करीब 1 करोड़ से अधिक रुपयों का लेन-देन हुआ है.

कस्टमर केयर नंबर के जरिए करते थे ठगी

लखनऊ साइबर क्राइम ब्रांच के प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद मुस्लिम खान ने बताया कि डाक विभाग का आरोपी कर्मचारी व उसका साथी जरूरतमंद व्यक्तियों से कस्टमर केयर नंबर के माध्यम से गरीब व अनपढ़ लोगों के पोस्ट पेमेंट खाते में रुपये ट्रांसफर करवा कर उसे अपने परिवार के खाते में भेज कर निकाल लेता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details