उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया - लखनऊ पुलिस

लखनऊ पुलिस ने एक साल से फरार चल रहे गैंगस्टर को राजस्थान से गिरफ्तार किया है. जेके राणा उर्फ जितेंद्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर 73 किलो चांदी की लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

Lucknow police arrested criminal
73 किलो चांदी की लूट

By

Published : Jun 3, 2020, 3:59 AM IST

लखनऊ: चौक थाना पुलिस ने गैंगस्टर जेके राना उर्फ जितेंद्र को राजस्थान के धौलपुर जिले के बसेडी थाना क्षेत्र के करीलपुरा से गिरफ्तार किया है. जितेंद्र राजस्थान का रहने वाला है. गिरफ्तार बदमाश लंबे समय से फरार चल रहा था. जितेंद्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर 5 सितंबर 2017 में चौक के सर्राफा व्यापारी सोनी और उनके ड्राइवर को निशाना बनाते हुए 73 किलो चांदी की लूट की थी.

लूट की इस वारदात को लेकर जितेंद्र के ऊपर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. अभियुक्त के खिलाफ 395/397/412/120 धाराओं में चौक थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. यह बदमाश लंबे समय से लूटपाट और आपराधिक प्रवृत्ति में संलिप्त था. लखनऊ पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details