लखनऊ: राजधानी की कैंट पुलिस ने एक शातिर गैंग के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किया गया अभियुक्त किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में निकला था, जिसको पुलिस ने नील माथा के पास गिरफ्तार कर लिया.
लखनऊ: पुलिस ने अवैध तमंचा सहित युवक को किया गिरफ्तार - lucknow news
राजधानी लखनऊ के कैंट थाना क्षेत्र से पुलिस ने दीपू गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है. आरोपी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में निकला था.
कैंट पुलिस ने दीपू गैंग के सक्रिय सदस्य आकाश चौहान को किया गिरफ्तार कर लिया है. कैंट पुलिस ने आकाश चौहान के पास से एक अवैध तमंचा व 12 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. प्रभारी निरीक्षक कैंट मनोज कुमार सिंह ने बताया कि दीपू गैंग का सदस्य आकाश चौहान को चेकिंग के दौरान शुक्रवार देर रात करीब 1:30 बजे मरी माता मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्त से जब पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि अभियुक्त किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था. पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक तमंचा, 12 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को जेल भेज दिया है.