लखनऊ पुलिस ने बाइक चोर को किया गिरफ्तार, 3 सालों से था फरार - Thakurganj Police
लखनऊ पुलिस ने राजधानी के भदेवा इलाके से एक शातिर वाहन चोर को गिफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी बीते 3 सालों से फरार चल रहा था.
लखनऊ: बीते 3 वर्षों से फरार चल रहे एक शातिर वाहन चोर को लखनऊ की ठाकुरगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया शातिर चोर बड़े ही आसानी से मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था.
क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर आसानी से रफू-चक्कर होने वाले एक शातिर मोटरसाइकिल चोर मोहम्मद सऊद (30 वर्ष) निवासी वाटर वर्क्स शेखू चश्मे वाली बिल्डिंग के सामने भदेवा, बाजारखाला थाना को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार किया है.मो. सऊद बीते 3 सालों से फरार चल रहा था. जिसको बुधवार को ठाकुरगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घण्टाघर दुर्गा देवी मार्ग के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इंस्पेक्टर ठाकुरगंज सुनील कुमार दुबे ने बताया कि एक शातिर वाहन चोर जो पिछले तीन वर्षों से फरार चल रहा था. जिसको आज ठाकुरंगज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ठाकुरंगज पुलिस ने पिछले तीन वर्षों से फरार चल रहे एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.