लखनऊःठाकुरगंज थाना पुलिस ने मंगलवार को दुष्कर्म के मामले में फरार चले रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, हरदोई का रहने वाला एक युवक रिश्तेदार के घर लखनऊ आया था. यहां अपनी ही एक रिश्तेदार नाबालिग लड़की से रेप कर फरार हो गया था. नाबालिग ने परिजनों संग आकर थाने में आरोपी रिश्तेदार युवक पर रेप का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक, नाबालिग लड़की अपने परिजनों के साथ थाने पर आकर रिश्तेदार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी कि जनपद हरदोई के थाना संडीला के तिलौया गांव निवासी सलमान पिछले दिनों पारिवारिक समारोह में शामिल होने के लिए लखनऊ आया हुआ था. रात में जबरदस्ती डरा धमकाकर और जान की धमकी देते हुए उसने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया. सुबह होते ही चला गया. दूसरे दिन सुबह लड़की ने अपने साथ हुई घटना को घर वालों को बताया, तो परिजनों ने थाने आकर शिकायत की.