लखनऊः जनपद की नाका पुलिस ने एक शातिर फरार हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का नाम बब्बू उर्फ हुक्का है. जिसके ऊपर राजधानी के कई थानों में आर्म्स एक्ट और संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है. जिसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
पुलिस ने फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार - लखनऊ में अपराध
यूपी के लखनऊ में नाका पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक शातिर हिस्ट्रीशिटर को गिरफ्तार कर लिया है. बदमाश के खिलाफ राजधानी के कई थानों में मुकदमा दर्ज है.
बदमाश पर कई थानों में दर्ज हैं मामले
कमिश्नरेट की नाका पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. अपराधियों की धड़पकड़ में चलाए जा रहे अभियान में नाका पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हिस्ट्रीशीटर मिनी गुंडा बब्बू उर्फ हुक्का निवासी नेहरू नगर थाना नाका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार किया गया शातिर नाका थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जो अपने खुद के लाभ के लिए अपराध करता है. आरोपी के खिलाफ नाका थाना सहित राजधानी के कई थानों में आर्म्स एक्ट और कई संगीन धाराओं में मुकदमा पंजिकृत है.
इंस्पेक्टर नाका मनोज कुमार मिश्र ने बताया कि नाका पुलिस ने एक शातिर फरार हिस्ट्रीशीटर बब्बू उर्फ हुक्का को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. जिसके खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज था.