लखनऊ: लखनऊ पुलिस ने भदोही जिले से भाजपा सांसद से रंगदारी मांगने और धमकी देने वाले आरोपी को सोमवार को गोवा से गिरफ्तार किया है. सर्विलांस सेल की मदद ने पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पांच नवंबर को सांसद को फोन कर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. पैसे न देने पर आरोपी ने सांसद के बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी.
भाजपा सांसद से रंगदारी मांगने वाला आरोपी गोवा से गिरफ्तार - सासंद डाॅ. रमेश बिंद
लखननऊ पुलिस ने भाजपा सांसद के रंगदारी मांगने वाले आरोपी को गोवा से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने भाजपा सांसद रमेश चंद बिंद को फोन कर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी.
भाजपा सांसद से रंगदारी मांगने वाला आरोपी गोवा से गिरफ्तार.
सासंद डाॅ. रमेश बिंद राजधानी लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र में रहते हैं. उन्होंने थाने में इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था. सासंद ने अपनी तहरीर में बताया था कि रंगदारी मांगने वाले आरोपी ने पैसे न देने पर उनके बेटे का अपहरण कर जान से मारने की धमकी दी है. सांसद ने पांच नवंबर को तहरीर दी थी. पुलिस ने सर्विलांस सेल की मदद से आरोपी के नंबर की लोकेशन ट्रेस की, तो वह गोवा मिला. इसके आधार पर पुलिस ने आरोपी मुलायम सिंह बिंदु को गोवा से गिरफ्तार कर लखनऊ लेकर आई.