उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: सब्जी विक्रेता की हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - गोसाईगंज थाना क्षेत्र

राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पैसों के लेनदेन में हुए विवाद के चलते सब्जी विक्रेता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. वहीं पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ कर रही है.

लखनऊ में युवक की हत्या.

By

Published : Sep 22, 2019, 2:06 PM IST

Updated : Sep 22, 2019, 2:25 PM IST

लखनऊ:राजधानी के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार देर रात एक सब्जी विक्रेता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी देते एसपी ग्रामीण.

यह है पूरा प्रकरण

  • मामला राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र का है.
  • यहां अर्जुनगंज में सिंडिकेट बैंक के पास सब्जी विक्रेता राज किशोर की पीट-पीटकर घायल कर दिया गया.
  • आनन-फानन में परिजन घायल राज किशोर को सिविल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
  • राज किशोर की पत्नी ने हत्या का आरोप लगाते हुए गोसाईगंज थाने में तहरीर दी.

यह भी पढ़ें: लखनऊ: सैलरी न मिलने पर युवक ने की आत्महत्या

  • पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटों में आरोपी आनंद सिंह को गिरफ्तार कर लिया.
  • फिलहाल पुलिस आरोपी आनंद सिंह से पूछताछ कर रही है.
  • सब्जी विक्रेता राज किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

सब्जी विक्रेता राज किशोर और फौजी आनंद सिंह के बीच पैसों के लेनदेन का विवाद चल रहा था, जिसके बाद आरोपी आनंद सिंह ने सब्जी विक्रेता को घर बुलाकर जमकर पीटा और सड़क पर छोड़ कर भाग गया. अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया. परिजनों की तहरीर पर आरोपी आनंद सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ कर रही है.
-विक्रांत वीर, एसपी ग्रामीण

Last Updated : Sep 22, 2019, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details