उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: 3 साल से फरार चल रहे अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - लखनऊ में डकैत गिरफ्तार

राजधानी लखनऊ में 7 अलग-अलग मुकदमों में वांछित चल रहे अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी साल 2017 में एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार चल रहा था.

lucknow news
डकैती का फरार अपराधी गिरफ्तार.

By

Published : Jun 7, 2020, 5:15 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में साल 2017 में लूट की वारदात को अंजाम देकर वांछित चल रहे अपराधी को हसनगंज की मदेगंज चौकी इंचार्ज राजीव सिंह ने गिरफ्तार कर लिया. इसकी जानकारी रविवार को डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस सालिनी सिंह ने दी.

पुलिस के मुताबिक, थाना हसनगंज क्षेत्र के डालीगंज क्रॉसिंग स्थित बंशल सुपर स्टोर पर साल 2017 में एक बड़ी डकैती को अंजाम दिया गया था. जिसमें पुलिस ने कुछ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, उसी में यह अभियुक्त तब से फरार चल रहा था, लेकिन रविवार को मुखबिर की सूचना पर इसे धर दबोचा गया. यह अभियुक्त 7 अलग-अलग मुकदमों में वांछित चल रहा था.

डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस सालिनी सिंह ने बताया कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य है कि शहर से पूरी तरह क्राइम खत्म हो, उसके लिए पॉलीगोन प्रणाली भी लागू कर दी गई है. सभी पुलिस कर्मियों से समय-समय पर ब्रीफिंग की जाती है, ताकि 24 घंटे वह सतर्क रहें और पेट्रोलिंग की गति को और बढ़ाएं, जिससे क्राइम को जल्द से जल्द समाप्त किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details