उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: तीन साल पहले किया था शर्मनाक काम, अब हुआ ये अंजाम - crime in lucknow

बेरोजगारों को नौकरी का झांसा देकर ठगी करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. एक युवती ने आरोप लगाया था कि जालसाज ने तीन साल पहले नौकरी का झांसा देकर उससे 6 लाख से अधिक रुपये ठगे थे.

lucknow news
नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से हुई थी ठगी, जालसाज गिरफ्तार.

By

Published : Oct 31, 2020, 5:22 AM IST

Updated : Oct 31, 2020, 11:55 PM IST

लखनऊ: बेरोजगार युवक-युवतियों को सरकारी नौकरी का झांसा देकर ठगने वाले एक शातिर को पुलिस ने पकड़ा है. एक महिला का आरोप था कि नौकरी का झांसा देकर उससे ठगी की गई. इस संबंध में आरोपी दिनेश कुमार श्रीवास्तव के खिलाफ गोमती नगर विस्तार पुलिस स्टेशन में मुकदमा पंजीकृत था.

नौकरी के नाम पर दिया कूट रचित फर्जी नियुक्ति पत्र
30 अक्टूबर 2020 को गोमती नगर विस्तार थाने में एक अभियोग पंजीकृत किया गया था. मुकदमें में एक महिला ने आरोप लगाया था कि उससे 6 लाख 66,000 रुपये नौकरी के नाम पर ठग लिए गए. इसके एवज में उसे कूट रचित नियुक्ति पत्र दिया गया. पीड़िता विभा गुप्ता ने बताया कि तीन साल पहले दिनेश कुमार श्रीवास्तव नाम के शख्स ने वाणिज्य कर विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर उससे 6 लाख 66,000 रुपये लिए थे, जिसके एवज में उसे महज कूट रचित फर्जी नियुक्ति पत्र दिया गया था.

दे रहा था आश्वासन
पीड़िता ने जब अपना पैसा वापस मांगा तो, आरोपी ने उसे झूठा आश्वासन दिया, लेकिन पैसे वापस नहीं किए. इतना ही नहीं रुपये वापस मांगने पर आरोपी ने महिला के साथ छेड़छाड़ कर उसके साथ मारपीट भी की. इस पूरी घटना से आहत होकर पीड़ित महिला ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था. इंस्पेक्टर गोमती ने बताया वांछित अभियुक्त दिनेश कुमार श्रीवास्तव को इंदिरा नगर गाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है.

Last Updated : Oct 31, 2020, 11:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details