लखनऊ: राजधानी में नागरिकता संशोधन एक्ट 2019 के विरोध में उपद्रव और बवाल के बाद पुलिस को छह उपद्रवियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. ये आरोपी असम और मालदा के निवासी हैं. इन पर लखनऊ में साजिश रचने, हिंसा भड़काने और उपद्रव करने में अहम भूमिका निभाने का आरोप है. डीजीपी ओपी सिंह ने पहले ही उपद्रव के पीछे दूसरे प्रदेशों के लोगों की आशंका जताई थी.
असम और मालदा के उपद्रवियों ने जलाया लखनऊ, गिरफ्तारी के बाद बड़ा खुलासा - राजधानी लखनऊ
राजधानी लखनऊ में CAA विरोध पर हिंसा के बाद पुलिस ने 6 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि लखनऊ में साजिश रचने, हिंसा भड़काने और उपद्रव करने में इन आरोपियों की अहम भूमिका है. ये आरोपी मालदा और असम के हैं.
पुलिस ने सागर अली, सजू अली, खेरूल, असम, शाह आलम और सलेदुल को गिरफ्तार किया है. ये असम और मालदा के निवासी बताए जा रहे हैं. इन पर लखनऊ में दंगा भड़काने सहित कई गंभीर आरोप हैं. इसके साथ ही पुलिस ने 200 प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है.
लखनऊ में प्रदर्शन, आगजनी और दंगा के बाद प्रदर्शनकारियों पर उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने बड़ा खुलासा किया था. उन्होंने कहा था कि लखनऊ सहित अन्य जिलों में हिंसा के पीछे बाहरी ताकतों का हाथ है. हम हिंसा को रोकने के साथ-साथ साजिशकर्ताओं को पकड़ने के प्रयास कर रहे हैं. डीजीपी की बात काफी हद तक सही साबित हुई है.
पुलिस ने उपद्रवियों को किया गिरफ्तार
- लखनऊ पुलिस ने 6 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है, जो मालदा और असम के निवासी बताए जा रहे हैं.
- पुलिस का कहना है कि लखनऊ में साजिश रचने, हिंसा भड़काने और उपद्रव करने में इन आरोपियों की अहम भूमिका है.
- उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह लखनऊ सहित अन्य जिलों में हिंसा के पीछे बाहरी ताकतों का हाथ बता चुके थे.
- उन्होंने कहा था कि हम हिंसा को रोकने के साथ-साथ साजिशकर्ता को पकड़ने के प्रयास कर रहे हैं.