लखनऊ:डीसीपी शालिनी के नेतृत्व में लखनऊ पुलिस लगातार लॉकडाउन का पालन कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. वहीं प्रतिबंधित वस्तुओं की बिक्री को रोकने के लिए छापेमारी भी की जा रही है. इंदिरा नगर पुलिस ने 18 लाख रुपये की कीमत का प्रतिबंधित पान मसाला और सिगरेट बरामद किया है. इस मामले में चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है.
लखनऊ: 18 लाख रुपये के पान मसाला और सिगरेट के साथ पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार
लखनऊ में पुलिस ने 18 लाख रुपये की कीमत का प्रतिबंधित पान मसाला और सिगरेट बरामद किया है. प्रतिबंधित पान मसाला और सिगरेट एक घर में छापेमारी में मिला. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
इंदिरा नगर थाना क्षेत्र के तकरोही गाजी नगर इलाके में एक शख्स अपने घर में प्रतिबंधित मादक पदार्थ की बड़ी खेप रखे हुए था. धीरे-धीरे मार्केट में इसकी सप्लाई कर रहा था. यह सूचना पुलिस को मुखबिर के जरिए मिली और पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान बीड़ी, गुटखा, सिगरेट, पान मसाला सहित तमाम प्रतिबंधित चीजें बरामद की गई हैं. बरामद की गई इन सभी चीजों की कीमत लगभग 18 लाख रुपये बताई जा रही है.
इस दौरान पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आये अभियुक्तों के नाम विनय, प्रमोद, संजय और रंजीत गुप्ता हैं. चारों अभियुक्त थाना इंदिरा नगर के रहने वाले हैं. फिलहाल, इस पूरे मामले पर इंदिरा नगर थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी. इसके आधार पर पुलिस ने सुबह छापेमारी की. छापेमारी के दौरान करीब 18 लाख रुपये का प्रतिबंधित मसाला पकड़ा गया है. इस दौरान 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. गिरफ्त में आए सभी अभियुक्तों को मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.