उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार - लखनऊ ताजा समाचार

राजधानी की लखनऊ पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक ये लुटेरे चैन स्नेचिंग के साथ ही मोबाइल की लूट आदि की घटनाओं को अंजाम देते थे.

लखनऊ पुलिस को मिली सफलता दो शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार

By

Published : Nov 17, 2019, 11:17 PM IST

लखनऊ:राजधानी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. ये लुटेरे चैन स्नेचिंग समेत मोबाइल की लूट आदि घटनाओं को अंजाम देते थे. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने इन लुटेरों के पास से छह मोबाइल और एक स्कूटी समेत 1 मोटरसाइकिल और कुछ नकदी भी बरामद की है.

पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार.

पुलिस ने दो लुटेरों को किया गिरफ्तार
राजधानी में जहां एक तरफ एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के प्रति अभियान चलाए जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर पुलिस इन अभियानों के अंतर्गत कई अपराधियों को गिरफ्तार भी कर रही है. इसी के अंतर्गत रविवार को एसपी ट्रांस गोमती के नेतृत्व में महानगर और विकास नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने मिलकर लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें:लखनऊ में पुलिसकर्मियों को फिट रखने के लिए डेवलप होगा स्पोर्ट्स कल्चर, शुरू हुई तैयारियां

पुलिस के मुताबिक ये अभियुक्त पहले भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. इन आरोपियों के ऊपर अलग-अलग थानों में कई मामले पंजीकृत हैं. गिरफ्तार किए गए दोनों ही अभियुक्त राजधानी लखनऊ के निवासी हैं, जिनके नाम मोहम्मद आसिफ खान और दीपक कुमार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details