लखनऊ: राजधानी की बंथरा पुलिस ने लूट के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से घटना में प्रयुक्त बाइक और नगदी बरामद हुई है. दोनों के खिलाफ थाने में तमाम मामले दर्ज हैं.
जानें पूरा मामला
इंस्पेक्टर बंथरा ने बताया कि थाने पर 392 के तहत एक मामला दर्ज हुआ था. इस घटना में शामिल बंथरा निवासी महेंद्र प्रताप सिंह और धर्मेंद्र यादव का नाम प्रकाश में आया था. घटना के बाद से ही दोनों फरार थे और उनकी तलाश की जा रही थी. शनिवार रात लगभग 11 बजे महेंद्र प्रताप और धर्मेंद्र यादव को एसआई राय के निर्देशन में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों के पास से बाइक और लूट के 1200 रुपये के साथ धर्मेंद्र के पास से एक वीवो मोबाइल भी बरामद हुआ है.