उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: 15 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार - लखनऊ में 15 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

राजधानी लखनऊ में धोखाधड़ी करके लोगों से ठगी करने वाले इनामी अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक यह अपराधी काफी शातिर किस्म का था, जिस पर 15 हजार का इनाम घोषित था.

लखनऊ पुलिस ने 15 हजार के इनामी को किया गिरफ्तार
लखनऊ पुलिस ने 15 हजार के इनामी को किया गिरफ्तार

By

Published : Jul 18, 2020, 8:50 PM IST

लखनऊ:राजधानी में पुलिस आयुक्त सुजीत पांडे के निर्देशानुसार वांछित पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त स्वतंत्र सिंह के नेतृत्व में थाना विभूति खंड द्वारा फर्जी जमीन अपनी बताकर लोगों से ठगी करने वाले 15,000 के इनामी को विभूति खंड थाने की पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ये आरोपी कई वर्षों से फरार था.

शातिर अपराधी पर दर्ज थे कई मुकदमे
थाना विभूति खंड और अन्य थानों पर पूर्व में पंजीकृत अपराधों में वांछित चल रहे पुरस्कार घोषित अपराधी प्रेम प्रकाश शर्मा एक शातिर किस्म का अपराधी था, जिसके खिलाफ थाना गोमतीनगर में धारा 420, 467, 468, 471 और वजीरगंज पर मुकदमा धारा 419, 420, 467, 468, 471 पंजीकृत हैं. इसकी विवेचना सहायक पुलिस आयुक्त गोमती नगर महोदय द्वारा की जा रही थी, जिसमें आरोपी प्रेम प्रकाश शर्मा उपरोक्त वांछित अभियुक्त था. आरोपी प्रेम प्रकाश शर्मा के विरुद्ध स्थानीय थाने पर धारा 420, 467, 468, 471 के तहत मुकदमा पंजीकृत था.

पुलिस के मुताबिक यह शातिर अपराधी कई वर्षों से छिपकर अपराध में लिप्त रहता था. आरोपी के खिलाफ दूसरे की भूमि को किसी और के माध्यम से प्रतिरूपण करके रजिस्ट्री करा कर पैसे हड़पने का भी आरोप था. आरोपी प्रेम प्रकाश शर्मा कई वर्षो से फरार था, जिसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस आयुक्त द्वारा 15,000 का पुरस्कार घोषित किया गया था. इसके बाद से ही थाना विभूति खंड लखनऊ की टीम ने पॉलिटेक्निक चौराहे के पास इसे गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details